प्रयागराज: विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे डीपीओ, चले लात-घूसे,

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट 

प्रयागराज: विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे डीपीओ, चले लात-घूसे,

अमृत विचार, प्रयागराज। यमुनानगर के विकासखंड शंकरगढ़ में जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शुक्रवार को जांच के लिए पहुंचे थे। उस दौरान डीपीओ के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और लात-घूसे चलने लगे। मामला क्षेत्र के पहाड़ी कला का है। वहीं अधिकारी की मौजूदगी में हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़ी कला गांव निवासी प्रवीण सिंह ने ग्राम प्रधान द्वारा करवाए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। प्रवीणने इस मामले की पहली शिकायत वर्ष 2022 में की थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के लिए कई बार निर्देशित किया लेकिन अफसरों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में पीड़ित प्रवीण सिंह ने हाईकोर्ट का सहारा लिया। वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने बीते 12 जून 2023 को डीपीओ को सप्ताह भर के अंदर जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। 

शिकायतकर्ता प्रवीण सिंह का आरोप है कि डीपीओ ने पार्क की जांच की। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। प्रवीण सिंह लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं बढ़ता विवाद देख समीप खड़े आत्मा प्रसाद सिंह बीच बचाव के लिए दौड़े तो 6 से अधिक हमलावरों उन पर हमला भी बोल दिया और जमकर मारपीट की।

फिलहाल, विवाद के बीच जांच करने गए डीपीओ मौके से खिसक लिए। बाद में प्रवीण सिंह पटेल शंकरगढ़ थाने पहुंचे और तहरीर दी। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: भाजपा के टिल्लू फिर बने सहकारी बैंक के सभापति, संचालक सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित