काशीपुर: रोडवेज बस में बेटिकट पकड़े जाने पर पांच परिचालक डिपो से बाहर

काशीपुर: रोडवेज बस में बेटिकट पकड़े जाने पर पांच परिचालक डिपो से बाहर

काशीपुर, अमृत विचार। रोडवेज बसों में बेटिकट यात्री पकड़े जाने को लेकर परिवहन विभाग सख्त हो गया है। लखनऊ, जयपुर, दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली काशीपुर डिपो की बसों में बेटिकट पकड़े जाने पर डिपो प्रबंधन ने पांच परिचालकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
 

विभाग की सख्ती के बाद भी सुर्खियों में रहने वाले काशीपुर रोडवेज डिपो की बसों में बेटिकट यात्री पकड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। मई और जून काशीपुर रोडवेज डिपो की बसों में चेकिंग के दौरान भारी संख्या में बिना टिकट करते पकड़े गए हैं।

जांच के बाद रोडवेज प्रबंधन ने लखनऊ, जयपुर, दिल्ली मार्ग के पांच परिचालकों की सेवाएं समाप्त कर दी है। बता दें कि 2 जून को काशीपुर डिपो की बस संख्या यूके 04पीए 1705 जयपुर वापस लौट रही थी। दिल्ली कश्मीरी गेट पर तैनात देहरादून के सहायक यातायात निरीक्षक सत्यपाल सिंह, नरेंद्र कुमार ने जयपुर-दिल्ली रोड स्थित कोटपूतली के पास बस को रोककर चेकिंग की।

साढ़े 25 सवारियों में से 10 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए थे। जिनका करीब 2830 रुपये होता है। 5 मई को भी पिथौरागढ़ डिपो की यातायात टीम ने लखनऊ जाते समय काशीपुर डिपो की बस संख्या यूके 04पीए 1150 डिपो में आठ यात्री महोली से सीतापुर तक बिना टिकट यात्रा करते पकड़े, जबकि बस में करीब 75 सवारी थी। इससे पूर्व पांच अप्रैल को रोडवेज डिपो की बस संख्या यूके 04पीए 1088 में हरिद्वार से लौटते समय भूतपुरी के पास देहरादून की यातायात टीम ने 6 सवारी बिना टिकट यात्रा करते पकड़ी थी।

4 अप्रैल की रात भी काशीपुर डिपो की बस संख्या यूके 07पीए 4294 दिल्ली से काशीपुर लौट रही थी। रास्ते में काठगोदाम डिपो की यातायात टीम ने 26 यात्रियों में से 7 सवारी बस में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े थे। मार्च में भी काशीपुर डिपो की बस संख्या यूके 04पीए 4372 में टनकपुर डिपो की यातायात टीम ने 17 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े थे।

जयपुर, लखनऊ, दिल्ली समेत विभिन्न मार्ग पर संचालित होने वाली रोडवेज बसों में बेटिकट यात्री पकड़े गए थे। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर रवि, इकराम, जैन प्रकाश, मनोज यादव समेत पांच परिचालकों की सेवाएं समाप्त कर दी है। भविष्य में भी यदि कोई कर्मी इस तरह के मामले में पकड़े जाते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल लाई जाएगी।
-देशराज अंबेडकर, सहायक महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो काशीपुर 

ताजा समाचार