आलिया भट्ट के हॉलीवुड में काम करने को लेकर खुश हैं महेश भट्ट, कही ये बात
By Bhawna
On
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट अपनी बेटी आलिया भट्ट के हॉलीवुड में काम करने को लेकर बेहद खुश हैं। आलिया फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। आलिया के हॉलीवुड में काम करने को लेकर महेश भट्ट काफी खुश हैं।
https://www.instagram.com/p/CtoUNyPMQCy/?hl=en
महेश भट्ट ने कहा कि, ‘जब मैं आलिया को गैल गैडोट और जेमी डोर्नन जैसे ग्रेट इंटरनेशनल एक्टर के साथ खड़ा देखता हूं तो मुझे प्राउड फील होता है। इस विचार से प्रभावित हुए बिना कि ये हॉलीवुड है, वहां खड़े रहना, जब इंटरनेशनल टैलेंट की बात आती है तो आज के युवा खुद को किसी भी तरह से छोटा या कम महसूस नहीं करते।’
फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ 11 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आलिया इस फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले कर रहीं हैं।
ये भी पढ़ें : Tere Ishq Mein: धनुष को लेकर 'तेरे इश्क में' बनाएंगे आनंद एल राय, देखें फिल्म का टीजर