अखिलेश और नीतीश को जयंत चौधरी ने दिया बड़ा झटका!, विपक्षी दलों की बैठक से किया किनारा, जानें वजह

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुटता दर्शाने के इरादे से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को पटना में विपक्षी दलों की आहूत बैठक में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख चौधरी जयंत सिंह भाग नहीं लेंगे।
चौधरी ने कहा कि पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम कारणों से वह 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे हालांकि उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बैठक की सफलता के लिए अपने संदेश द्वारा शुभकामनाएं दी।
नीतीश कुमार को लिखे पत्र में जयंत चौधरी ने कहा “आज देश में अधिनायकवादी और सांप्रदायिक शक्तियां जिस प्रकार लोकतंत्र तथा सामाजिक समरसता के लिये खतरा पैदा कर रही हैं, उसे देखते हुये समानधर्मा विपक्षी दलों का एकजुट होना समय की मांग है। देश की अहम समस्यायों और चुनौतियों पर संवाद कर समूचा विपक्ष जनता के सामने एक दूरगामी और व्यवहारिक योजना प्रस्तुत कर सकता है।”
यह भी पढ़ें:-नीयत मे सुधार करें विपक्षी दल- पटना में होनी वाली बैठक पर मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- 'मुँह में राम बगल में छुरी'