बाजपुरः 'आदिपुरुष' फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग, मुंतशिर का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन

बाजपुर, अमृत विचार। आदिपुरुष फिल्म को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते बाजपुर में सड़कों पर उतरे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने देशभर में फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।
बुधवार को बेरिया मोड़ पर पहुंचे सपा कार्याकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन नारेबाजी की। कहा कि फिल्म में सनातन धर्म अनुयायियों के आराध्य हनुमान जी की भाषा को अमर्यादित रूप से दर्शाया गया है। जिस कारण संपूर्ण विश्व के सनातनियों की भावानाओं को ठेस पहुंची है।
इस मौके पर सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव, अमित कुमार, अरविंद दिवाकर, हर्ष शर्मा, राहुल यादव, सोनू राणा, विशाल यादव, कुलदीप सिंह, आदिल, सूरज, जसवंत यादव, श्याम, विनीत, विषु, पंकज, तरुण जोशी, संजय कुमार, जलिश अहमद आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः भू-माफिया ने किया अवैध निर्माण, डीएम वंदना सिंह ने मांगी जांच रिपोर्ट