नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के शासन में हुआ देश का अभूतपूर्व विकास : ब्रजेश पाठक

नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के शासन में हुआ देश का अभूतपूर्व विकास : ब्रजेश पाठक

अमृत विचार, बांदा । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के शासन में अभूतपूर्व विकास हुआ है। मोदी और योगी की डबल इंजन वाली सरकार के प्रयास से सूबे को विकास के पर लग गये हैं। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि में 500 सालों से ज्यादा समय से अटका पड़ा श्रीराम मंदिर का निर्माण आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाना है। जनसभा में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को अबकी बार 400 पार का संकल्प भी दिलाया।

उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 9 साल को बेमिसाल करार देते हुए कहा कि विगत 9 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा है, बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया में भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है।

67867955

बीते 9 सालों में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा है। 2014 में पदभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर नीति में भारत प्रथम के संकल्प को स्थापित किया है। वे दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। कहा कि 500 साल से ज्यादा समय से अटका पड़ा हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के श्रीराम मंदिर का निर्माण आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। विपक्षी कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे लेकिन हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने तारीख भी बता दी है।

कोरोना महामारी से जहां विश्व के बड़े-बड़े देश प्रभावित होकर पस्त हो गए, वहीं भारत ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपदा को अवसर में बदलते हुए दो-दो टीके बनाकर अपने देश को ही नहीं बल्कि दुनिया के एक सैकड़ा से अधिक देशों को टीका उपलब्ध कराकर वसुधैव कुटुंबकम के भाव को चरितार्थ किया। जनसभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चित्रकूट की बेटी अनन्या ने गीत के साथ योग कला का प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। जनसभा को राज्य मंत्री रामकेश निषाद और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी संबोधित किया।

संचालन जनसभा संयोजक प्रेमनारायण द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक पुरुषोत्तम पाण्डेय, बद्री विशाल त्रिपाठी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रस्तावित भाजपा प्रत्याशी पंकज अग्रवाल, चित्रकूट भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, जिला महामंत्री बांदा अखिलेशनाथ दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, डॉ.धर्मेंद्र त्रिपाठी, मनोज पुरवार, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी,विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू, दिलीप तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : 22 सूत्रीय मांगों को लेकर आरएसएम ने निकाला शांति मार्च, मांग पूरी न होने पर 22 जून को करेंगे धरना प्रदर्शन