काशीपुरः आठ माह से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर आशा कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

काशीपुर, अमृत विचार। आठ माह के बकाया भुगतान की मांग को लेकर आशाओं ने मोर्चा खोल दिया है। आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से बकाया धनराशि का भुगतान करने की मांग की है।
बुधवार को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में ओएसटी कार्यालय के बाहर उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशाओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर कहा कि जिले की आशाओं की मासिक प्रोत्साहन राशि व कार्य से संबंधित धनराशि का भुगतान नवंबर 2022 से नहीं हुआ है। बार-बार पूछने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा।
इससे आशाओं में आक्रोश है। प्रोत्साहन राशि का शीघ्र बकाया भुगतान करने, मोबाइल खर्च का भुगतान करने, हर माह भुगतान मासिक रूप से दिए जाने की मांग की। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष सुधा शर्मा, स्नेहलता चौहान, संजूबाला, मंजू कश्यप, मधु शर्मा, सरस्वती पांडेय, मधुबाला, सोनिया आदि मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः गोवंश के कटे अंग मिलने की जांच में लगी पुलिस की तीन टीमें, जल्द खुलासा की उम्मीद