'आदिपुरुष' को लेकर भड़के नाना पटोले, कहा- ये बीजेपी का दोष है, इस फिल्म को बैन करना चाहिए

'आदिपुरुष' को लेकर भड़के नाना पटोले, कहा- ये बीजेपी का दोष है, इस फिल्म को बैन करना चाहिए

नई दिल्ली। फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लोग इस फिल्म पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि हनुमान जी के किरदार से जिस तरीके के डायलॉग्स बुलवाए गए हैं, वह उनकी भाषा कभी नहीं हो सकती। ये सनातन धर्म का अपमान है। इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि ये बीजेपी का दोष है, इस फिल्म को बैन करना चाहिए।

'आदिपुरुष' को लेकर नाना पटोले ने कहा, कांग्रेस के समय में रामायण और महाभारत सीरियल को फिल्माया गया था। कांग्रेस ने उस समय में रामायण और महाभारत की वास्तविकता रखी थी। भाजपा खुद बोलती है कि वो हिंदु की सरकार है तो हनुमान जी को इस तरह से टपोरी जैसे वक्तव्य करवाने का पाप भाजपा ने किया है...ये भाजपा का दोष है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और इस फिल्म(आदिपुरुष) को बैन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बिहार: मांझी की पार्टी ‘हम’ ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की