केजरीवाल ने गंदे पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के दिए निर्देश 

केजरीवाल ने गंदे पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के दिए निर्देश 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जिन चुनिंदा जगहों पर गंदा पानी आने की समस्या है, उसका जल्द ही स्थायी समाधान कर दिया जाएगा और लोगों को बिल्कुल साफ पानी मिलेगा। केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

उन्होंने इस दौरान डीजेबी के अधिकारियों को गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकालने और राजधानी में पानी की जरूरतों को पूरा करने को लेकर कड़े निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि दिल्ली के जिन चुनिंदा जगहों पर गंदे पानी की समस्या है, उसके मूल कारणों की पहचान कर उनका स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने डीजेबी को निर्देश देते हुए कहा कि पानी की गुणवत्ता को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, ताकि लोगों की शिकायतों को दूर किया जा सके।

अगर कहीं पर गंदे पानी की समस्या है तो उसे जड से खत्म करें। जिन जगहों पर गंदा पानी आ रहा है, उनकी पहचान की जाए और इसके स्थायी समाधान के लिए एक डिटेल प्लान तैयार कर उस पर जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कहीं पर पाइप लाइन की वजह से गंदा पानी आ रहा है तो उसको तुरंत बदल दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जो छन कर साफ पानी आता है, उसको भी इस्तेमाल योग्य बनाया जाए। इस पानी को कृत्रिम झीलों में लेकर जाया जाए और झीलों के आसपास पिकनिक व टूरिस्ट स्पॉट विकसित किए जाए। 

ये भी पढे़ं- भाजपा को नहीं हराया तो खराब हो सकते हैं देश के हालात: सतपाल मलिक