गोंडा : पूर्व चेयरमैन की बेटी ने रिवाल्वर से की फायरिंग, केस दर्ज
अमृत विचार, गोंडा । नवाबगंज नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय अंजू सिंह की बेटी आकांक्षा सिंह का अपने रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आकांक्षा सिंह के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंज की रहने वाली आकांक्षा सिंह पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय अंजू सिंह की बेटी है और इस बार वह खुद भी नगर पालिका के चुनाव में प्रत्याशी रही हैं। शनिवार को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह अपने रिवाल्वर से हवाई फायरिंग करती नजर आ रही है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आकांक्षा सिंह व विशाल सिंह के खिलाफ नवाबगंज थाने में समुचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत, दरोगा की मौत, सिपाही गंभीर