गोंडा : बृजभूषण सिंह के साथ सेल्फी लेने पर भिड़े समर्थक, जबरदस्त पथराव के बीच भागे सांसद
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सांसद
.jpg)
अमृत विचार, गोंडा। कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के बरबट गांव में आयोजित बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने गए सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर उनके समर्थकों ने पथराव कर दिया। गुस्साए लोगों ने सांसद के काफिले पर जमकर ईंट पत्थर फेंके। इस पथराव और बवाल से कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गयी। हालात बिगड़ते देख सांसद को जान बचाकर कार्यक्रम स्थल से भागना पड़ा। पथराव और भगदड़ में कई लोगों को चोटे आई हैं। इनमे आम लोगों के अलावा लखनऊ से कार्यक्रम की कवरेज करने आए कुछ पत्रकार भी शामिल हैं। इस हंगामे और बवाल के बीच पुलिस असहाय हालत में मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। घटना का कारण सांसद के साथ सेल्फी लेना बताया जा रहा है।
सांसद के साथ पहले सेल्फी लेने को लेकर मंच पर ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों के मारपीट होने लगी। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के बरबट गांव में शनिवार को केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के समापन के बाद समर्थक सांसद के साथ सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर बेल्हौरा गांव के वर्तमान प्रधान फखरुद्दीन खां और पूर्व प्रधान आफत खां भी मंच पर सांसद के साथ सेल्फी लेने पहुंच गए। पहले सेल्फी लेने को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी। सांसद कुछ समझ पाते इसके पहले ही दोनों के बीच मारपीट हो गयी। वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के बीच मारपीट होता देख दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव होने से कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गयी।
इस हंगामे और बवाल के बीच सांसद को जान बचाकर भागना पड़ा। जब वह अपने वाहन में बैठकर निकल रहे थे तो पीछे से उनके काफिले पर भी पथराव किया गया। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से सांसद को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। इस मारपीट और पथराव में कई लोगों को चोटें आई हैं। जबकि कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। पथराव में लखनऊ से आए कुछ पत्रकारों को चोटें आई हैं। सीओ करनैलगंज नवीना शुक्ला ने बताया कि सांसद के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर मार पीट हुई है। कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। लेकिन घटना के पहले सांसद वहां से निकल चुके थे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।
ये भी पढ़ें - Fraud : दुबई मे नौकरी देने के नाम पर युवक से ठगे डेढ़ लाख, कराई मजदूरी - जान बचाकर आया वापस