Weather News: बारिश से नोएडा में गर्मी से राहत, जल्द दस्तक दे सकता है मॉनसून
By Jagat Mishra
On
.jpg)
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। बीते एक हफ्ते से समूचे उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। तेज धूल भरी झुलसने वाली हवाओं के चलने से दिन का तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुँच गया है। शुक्रवार को नोएडा और एनसीआर के कुछ इलाकों में सामान्य बारिश हुई। जिसके चलते यहाँ मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।
इस बीच मौसम विभाग की तरफ से भी अंदेशा जताया गया है कि आगामी तीन दिनों में प्रदेश कि कई इलाकों में प्री मानसून बारिश हो सकती है। माना जा रहा है कि यूपी में मानसून 30 जून तक दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के अनुमान को मानें तो राजधानी लखनऊ में 19 जून के बाद बारिश होने की सम्भावना है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या में भीषण गर्मी के बीच अचानक तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर से निकली आग, चार झुलसे