मुरादाबाद : अतिक्रमण हटवाने में गंभीरता दिखाएं अधिकारी, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

सड़क के दोनों ओर चिह्नित अतिक्रमण ध्वस्त करने का दिया निर्देश, सड़कों के चौड़ीकरण कार्य में अवरोध को दूर कराने में सभी मिलकर करें काम

मुरादाबाद : अतिक्रमण हटवाने में गंभीरता दिखाएं अधिकारी, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने महानगर में अतिक्रमण और अवैध तरीके से लगे यूनीपोल को हटवाने में अधिकारियों को गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क के दोनों तरफ 11-11 मीटर के हिसाब से चिह्नित अतिक्रमण को हर हाल में ध्वस्त करने के लिए कहा।

मंडलायुक्त गुरुवार को अपने कार्यालय सभागार में महानगर को व्यवस्थित करने के लिए अतिक्रमण, यूनीपोल आदि हटाने को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण ने महानगर की सूरत बिगाड़ रखी है। इसे हटवाकर बड़े शहरों की तरह यहां भी विकास कार्य कराएं। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त संजय चौहान से कहा कि शहर को देश के बड़े महानगरों की तर्ज पर मिलकर विकसित कराएं। जो भी अवरोध हो उसे सभी विभाग मिलकर दूर कराएं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क की दोनों पटरियों पर 11-11 मीटर की नाप के हिसाब से चिह्नित अतिक्रमण हटाने में शिथिलता न बरतने और सड़कों के चौड़ीकरण कार्य में भी तेजी लाने के लिए कहा। 

अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा से कांठ रोड पर अतिक्रमण हटाने के कार्य आदि की जानकारी ली। नगर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण हटाने में सभी मिलकर कार्य करेंगे। स्मार्ट रोड नेटवर्क के कार्य में बाधक बने बिजली के पोल को विद्युत विभाग हटाएगा। नगर निगम अवैध रुप से जो भी यूनीपोल लगे होंगे उसे हटाएगा। अतिक्रमण हटाने में नगर निगम पूरा सहयोग कर रहा है। अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग एसके सैनी ने अतिक्रमण चिह्नीकरण कार्य की जानकारी दी। बैठक में अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार के अलावा पुलिस अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : 15 वर्ष पुराने वाहनों का पंजीकरण निलंबित करने के आदेश हो वापस, सपाइयों ने की मांग

ताजा समाचार