Geeta Jayanti : गीता मानव श्रंखला पर तैयारी बैठकों का सिलसिला शुरू

श्रीमद्भगवतगीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करने की पुरजोर मांग उठाने पर निर्णय

Geeta Jayanti : गीता मानव श्रंखला पर तैयारी बैठकों का सिलसिला शुरू

कानपुर, अमृत विचार। श्रीमद्भगवतगीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करने की मांग व इस ग्रन्थ को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से गीता मानव श्रंखला की तैयारियों पर बैठकों की श्रंखला शुरू हो गयी। गीता जयंती आयोजन समिति की बैठक में कानपुर प्रांत के 14 जिलों में गीता जयंती के दिन(मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी, युगाब्द 5125 तदनुसार 23 दिसंबर, 2023 दिन शनिवार) निर्मित होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारियों पर व्यापक चर्चा की गई।

आयोजन समिति के संयोजक व विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रान्त के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल ने बताया कि चित्रकूट, उरई तथा हमीरपुर में संपन्न  हुई। कानपुर में भी समय-समय पर तैयारी बैठकें की जा रही हैं। श्रीमद्भगवद्गीता जयंती आयोजन समिति कानपुर प्रांत के संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ राम नारायण शास्त्री, डॉ उमेश पालीवाल तथा निर्मला सिंह ने प्रवास कर तीनों स्थानों पर गीता जयंती आयोजन समिति के गठन की रूपरेखा रखी।

डॉ पालीवाल ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि कानपुर प्रांत के सभी मुख्य मार्गों के किनारे मानव श्रृंखला दोपहर 12:00 से 1:00 तक बनाई जाएगी। इसके पूर्व सितंबर और अक्टूबर माह में प्रांत भर में मानव श्रृंखला से संबंधित दीवार लेखन करवाया जाएगा तथा सभी संगठनों में, विद्यालयों में गीता ज्ञानयज्ञ के आयोजन का भी आह्वान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : हरदोई में सड़क हादसा, कार सवार इंस्पेक्टर की मौत