गोंडा : पीएसी लाइन समेत 7 स्थानों पर योग सप्ताह का शुभारंभ
हर घर, आंगन योग थीम पर 20 जून तक होगा योगाभ्यास, 21 को मनेगा विश्व योग दिवस
पीएसी लाइन में जिला पंचायत अध्यक्ष, आयुक्त व सीडीओ ने किया शुभारंभ
गोंडा, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के पूर्व पूरे सप्ताह योगाभ्यास की धूम रहेगी। 'हर घर, आंगन योग' थीम पर जिले में बृहस्पतिवार को योगाभ्यास का शुभारंभ हुआ। पीएसी लाइन में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र व सीडीओ एम.अरुन्मौली ने योग सप्ताह का शुभारंभ किया।
पीएसी लाइन के साथ ही सात स्थानों पर योगाभ्सास का शुभारंभ हुआ। जिसमें एलबीएस महाविद्यालय, विकास भवन मुख्यालय प्रांगण, जीजीआईसी इंटर कॉलेज, गांधी पार्क, एससीपीएम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज हारीपुर, अवध राज सिंह नर्सिंग कॉलेज बिशुनपुर बैरिया में योगाभ्यास शुरू हुआ है। डीएम नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट में योगाभ्यास कराया।
इसके अलावा सभी विकास खंडों में खंड विकास अधिकारियों की देखरेख में योगाभ्यास शुरू हुआ। जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर एवं निकायों में योग सप्ताह का आयोजन शुरू हुआ। जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन पीएसी ग्राउंड में लगभग दो हजार व्यक्तियों के प्रतिभाग कराने के लिए योग सप्ताह की मुहिम की है। इस दौरान लोग 21 जून के आयोजन में शामिल होने की अपील भी करेंगे। पीएसी लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति भी रहे। यह आयोजन 20 जून तक चलेगा। इसके बाद विश्व योग दिवस पर 21 को बडे़ स्तर पर आयोजन होंगे।
यह भी पढ़ें : एक्शन में DM: नगर भ्रमण कर डीएम ने देखी स्वच्छता की हकीकत