हरदोई : भूरे रंग में परोसा जाएगा भोजन

सरकारी ड्रेस में दिखाई देंगी स्कूलों की रसोइयां

हरदोई : भूरे रंग में परोसा जाएगा भोजन

हरदोई, अमृत विचार। सरकारी स्कूलों में भोजन तैयार करने वाली रसोइयां अब पूरी तरह अपनी ड्रेस में नज़र आएंगी। इसके लिए विशेष सचिव ऋषिकेश दुबे ने मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निदेशक को चिट्ठी लिखी है। स्कूलों की रसोइयां भूरे रंग की ड्रेस में बच्चों को भोजन परोसतीं हुई दिखाई देंगी। प्रदेश के विशेष सचिव ऋषिकेश दुबे ने मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय करन आनंद को चिट्ठी भेजी है। 

दरअसल, 30 मार्च 2023 को भेजे गये पत्र के हवाले से बताया है कि सरकारी स्कूलों की महिला रसोइयां भूरे रंग की साड़ी और पुरुष रसोइयों के लिए भूरे रंग की पैंट व बादामी शर्ट निर्धारित की गई है। बताते चलें कि काफी दिनों से रसोइयों की ड्रेस के रंग को ले कर माथापच्ची हो रही थी। वैसे रसोइयों को ड्रेस के लिए सरकार उनके खाते में पैसा पहले ही भेज चुकी थी। लेकिन रंग का चयन न होने से बात जहां पर थी, वहीं पर टिकी हुई थी। विशेष सचिव की चिट्ठी आते ही रसोइयों की उलझन काफी कम हो गई है। उधर मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय करन आनंद ने इस बारे में जिले के अधिकारियों को आदेश का तुरंत पालन करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : देवरिया : नदी में नहाने गये सात लोग डूबे, दो बच्चों समेत पांच की मौत

ताजा समाचार

Kanpur में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसएसटी टीम हुई सक्रिय, कई जगहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान
सलमान खान फायरिंग मामला: अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में होने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण का भेजा प्रस्ताव 
मुरादाबाद : कान्हा गोशाला को मिला राज्य का पहला ISO प्रमाण पत्र, महापौर-अपर नगर आयुक्त ने गोवंश की पूजा कर खिलाया गुड़-चना
कानपुर में तीन युवकों ने फांसी लगाकर दी जान: पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
दल बदलने वालों को नहीं शिक्षित उम्मीदवारों को चुनेंगे मतदाता: शिवसेना(यूबीटी) के उम्मीदवार सरदेसाई
'मंदिर के बोर्ड में सिर्फ हिंदू, लेकिन वक्फ में...', TTD के नये अध्यक्ष के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार