कांग्रेस को अपनी गारंटी तो है नहीं पर, लोगों को 10जी देने की बात करती हैंः नड्डा

शिमला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी गारंटी तो है नहीं लेकिन जनता को 10 गारंटी देने की बात करते हैं । नड्डा ने कहा कि आज कई जगह ट्वीट हुए हैं कि हिमाचल प्रदेश के 15000 लोगों को वेतन नहीं मिली है। जब सत्ता में आए थे तो कांग्रेस ने संस्थानों पर ताला लगाने का काम किया था, आने वाले समय में जनता कांग्रेस पार्टी पर ही ताला लगा देगी।
काठ की हांडी बार बार नही चढती। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयदशमी के दिन कुल्लू रघुनाथ जी को नमन करने आए थे और तब उन्होंने बिजली महादेव को भी याद किया था। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को फोरलेन डबल लेन अटल टनल जैसी सौगातें दी, दो हजार करोड़ का बल्क ड्रग पार्क दिया, मेडिकल डिवाइस पार्क और अनेकों हाइड्रो प्रोजेक्ट दिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को सेवा, विकास और जनता की तकदीर बदलने से कोई मतलब नहीं है केवल मात्र सत्ता में आने से मतलब है। झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर जगह-जगह कांग्रेस सरकार में आना चाहती है। राजस्थान में उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था आज तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव आएगा तो जनता कांग्रेस का डिजाइन बनाएगी यह निश्चित है।
भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है एम्स और तीन मेडिकल कॉलेज कि हमने केवल घोषणा नहीं की बल्कि पांच साल के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एम्स का उद्घाटन करके जनता को भी सौंप दिया। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में स्पष्ट है कि भारत की अति गरीब जनता आज एक फीसदी के नीचे आ चुकी है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। कांग्रेस केवल इन्फ्लेशन का रोना रो रही है पर दुनिया बोल रही है कि भारत एक ब्राइट स्पॉट है।
आज मोरगन की रिपोर्ट सामने आई है उसमे यह स्पष्ट लिखा है कि भारत 7.2 फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर सामने आया है, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आज भारत तीसरी सबसे बड़ी मार्केट है। भाजपा नेता ने कहा कि अगर हम हिमाचल की बात करें तो एक शिलान्यास होता था तो आधी जिंदगी बीत जाती थी कि काम पूरा नहीं होता था, अगर कांग्रेस के नेताओं से पूछो तो कभी काम हो रहा है या अभी डिजाइन बन रहा है इसी प्रकार का वाक्य देते थे।
उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है और हिमाचल प्रदेश में 28 लाख 60000 लोगों को मुफ्त राशन केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब गर्मियां आ जाती थी तो पानी के लिए महिलाओं को तीन किलोमीटर तक चलना पड़ता था , तब घर में पानी आता था पर आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 9.2 लाख नल घर घर पहुंचे हैं और पूरे देश भर में आठ करोड़ 80 लाख घरों को नल पहुंचाने का काम हमारी केंद्र सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के इलाज के लिए एक विधायक मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखा करता था तब पैसा मिलता था और आज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख का स्वास्थ्य कवर केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- ओडिशा में पीरियड्स का महोत्सव रजपर्व शुरू