नानकमत्ताः लंबे समय से बीमार पुलिसकर्मी की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

नानकमत्ताः लंबे समय से बीमार पुलिसकर्मी की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

नानकमत्ता, अमृत विचार। लंबे समय से बीमार चल रहे पुलिस कर्मी की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपने के साथ ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार कराया।

जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता क्षेत्र के झनकट गांव निवासी बिजेंदर सिंह राणा (36) पुत्र रतन सिंह राणा आरक्षी पद पर तैनात था। बताया जाता है विजेंद्र सिंह लंबे समय से बीमार चल रहा था परिजनों द्वारा बुधवार को उसे इलाज के लिए मेडिसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर ले जाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गयी। 

विजेंदर अपने पीछे पत्नी और एक पुत्री को रोता-बिलखता छोड़ गया है। विजेन्द्र की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नानकमत्ता पुलिस ने परमधाम घाट में उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया।

यह भी पढ़ें- बाजपुरः सीज किए डंपर के मालिक व चालक पर पुलिस का शिकंजा, पीआरडी जवान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज 

ताजा समाचार