रामपुर : 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल, गिरफ्तार...दो साथी फरार
रामपुर, अमृत विचार। मिलक पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हो गया। वहीं, उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित आरोपी बाबू बच्चा पुत्र मुन्ने निवासी बजरिया खानसामा थाना गंज पर पुलिस की ओर से 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। आरोपी गो तस्करों के संबंध में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल ग्राम करीमगंज में घेराबंदी की। करीब 9.40 बजे एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरूकर कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश बाबू बच्चा पुत्र मुन्ने निवासी बजरिया खान सामा थाना गंज को पकड़ लिया। जबकि शेर जमा पुत्र सरदार निवासी बजरिया खानसामा थाना गंज, आजम पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम खाता नगलिया थाना मिलक का है। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपियों के पास से काफी सामान बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: एक दिन पहले दूल्हे तो दूसरे दिन फूफा की उपचार के दौरान मौत, मचा कोहराम