रामपुर : सवारी बैठाने को लेकर ई-रिक्शा चालक आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे...राहगीरों ने देखा नजारा

रामपुर : सवारी बैठाने को लेकर ई-रिक्शा चालक आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे...राहगीरों ने देखा नजारा

रामपुर, अमृत विचार। सवारी बैठाने को लेकर सिविल लाइन थाने के सामने दो ई-रिक्शा चालक आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनों में जमकर (लात-घूंसे) मारपीट हुई। हालांकि आसपास के लोगों ने मामले को शांत करा दिया।

सिविल लाइन थाने के सामने सुबह से लेकर शाम तक कई ई-रिक्शा चालक वहां पर सवारियां लाने और ले जाने के लिए बैठे रहते हैं। दोपहर के समय वहां पर एक बस आकर रुकी। जिसमें कुछ सवारियां  उतर ई-रिक्शा के पास गईं। जहां शहर जाने तक के लिए पैसों की जानकारी करने लगी, किसी ने ज्यादा तो किसी ने कम बताए। बस इसी बात को लेकर ई-रिक्शा चालक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हो गई। किसी तरह से आस-पास के लोगों ने मामले को शांत कराया।

ये भी पढ़ें :  रामपुर : दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाला, पति समेत सात पर रिपोर्ट