रामपुर: बेटियों की डोली उठने से पहले पिता की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव जगेसर में सोमवार को एक साथ आईं थी दो बेटियों की बरात, घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

रामपुर: बेटियों की डोली उठने से पहले पिता की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

शाहबाद/रामपुर,अमृत विचार। बेटियों की डोली उठने से चंद घटों पहले अचानक पिता की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि पिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पिता अचानक मंडप में ही गिर गया। देखते ही देखते मंडप में मातम पसर गया। परिजन सांसें बाकी होने की उम्मीद में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए। 
      
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव जगेसर का है। प्रेमराज (55) के यहां सोमवार को एक साथ दो बेटियों की बरात आई थी। शादी का कार्यक्रम चल रहा था। एक बेटी की जयमाल की रस्म हो चुकी थी। दूसरी बेटी की जयमाल होनी थी।

 मंडप की तैयारी चल रही थी। बताया जाता है कि इससे पहले अचानक गर्मी से प्रेमराज की हालत बिगड़ गई। उन्हें पानी पिलाया गया तो उन्हें इससे फंदा लग गया और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। इससे समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना से घर के साथ गांव में भी मातम पसर गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : आजम खां के पड़ोसी से मारपीट मामले में 30 जून को होगी सुनवाई

ताजा समाचार

Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, हुए जोरदार धमाके...दमकल की दो दर्जन गाड़ियां मौजूद
लखनऊः बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, फिर बढ़ी ठंड, हवाएं दूषित
Bareilly: मंदिर में खूनी खेल! गुरु के अपमान का बदला लेने के लिए चेले ने की हत्या, बाबा हत्याकांड का खुलासा
कानपुर में फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के बंदी रक्षक की पत्नी को धमकाकर 25 लाख हड़पे: अधिकारियों के आदेश पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला
कानपुर में लेखपाल के पिता समेत पांच की मौत ट्रेन की चपेट में आने से मौत: शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई घटना
कानपुर में कोयलानगर चौकी से 50 मीटर दूर कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग: दूर तक दिख रही लपटें...फायर ब्रिगेड ने पाया काबू