छात्र कांग्रेस ने की बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री प्रताप केशरी देब के इस्तीफे की मांग

छात्र कांग्रेस ने की बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री प्रताप केशरी देब के इस्तीफे की मांग

भुवनेश्वर। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की छात्र शाखा ने भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती को लेकर सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रताप केशरी देब से इस्तीफे की मांग की। छात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालटेन और हाथ से बने ताड़ के पत्ते के पंखे लेकर नारेबाजी की और विरोध में ऊर्जा मंत्री के आवास पर टमाटर फेंके। छात्रों की देब के आवास में जबरन घुसने का प्रयास करने पर सुरक्षाकर्मियों से उनकी हाथापाई हुई।

ये भी पढ़ें - तेलंगाना में 910 किलोग्राम गांजा जब्त, आठ तस्कर गिरफ्तार

छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष याशिर नवाज के नेतृत्व में आंदोलनकारी ऊर्जा मंत्री के आवास के सामने धरने पर बैठ गए। नवाज ने कहा कि लोग गर्मी और अघोषित बिजली कटौती के कारण बहुत परेशानी का सामना कर रहे है। छात्र कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बिजली के बुनियादी ढांचे के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी भुवनेश्वर में घंटों अघोषित बिजली कटौती की जा रही है तो आप ग्रामीण इलाकों की स्थिति की कल्पना कर सकते हैं। इससे पहले, देब ने कहा था कि राज्य में बिजली की कोई कटौती नहीं हुई है और खराब बुनियादी ढांचे को बिजली कटौती का कारण बताया। उन्होंने कहा था कि मरम्मत कार्य के लिए बिजली कटौती की जा रही है।  नवाज ने कहा कि छात्र कांग्रेस आने वाले दिनों में बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं होने तक अपना आंदोलन तेज करेगी। 

ये भी पढ़ें - दिल्ली-बेंगलुरु हवाई किराये, AC फर्स्ट रेल किराये के बराबर : ज्योतिरादित्य सिंधिया

ताजा समाचार