एनसीएमसी ने की चक्रवात की तैयारियों की समीक्षा, गुजरात सरकार को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

एनसीएमसी ने की चक्रवात की तैयारियों की समीक्षा, गुजरात सरकार को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने सोमवार को बैठक की और चक्रवात ‘बिपारजॉय’ को लेकर गुजरात सरकार तथा केंद्रीय एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की और राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। आधिकारिक बयान में कहा गया कि मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और जो समुद्र में हैं, उन्हें सुरक्षित स्थान पर वापस बुलाया गया है। इसमें कहा गया कि अब तक कुल 21,000 नौकाएं खड़ी की जा चुकी हैं और निकासी के उद्देश्य से जोखिम वाले सभी गांवों की एक सूची तैयार की गई है। 

बयान के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनसीएमसी को पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर अत्यधिक प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपारजॉय की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। चक्रवात के बुधवार सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने और फिर बृहस्पतिवार दोपहर तक जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और कच्छ तथा आसपास के पाकिस्तानी तटों को पार करने की संभावना है। 

बयान में कहा गया कि उस समय तक, यह 125-150 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति वाली हवाओं के साथ थोड़ा कम होकर अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। इसमें कहा गया कि गुजरात के मुख्य सचिव ने एनसीएमसी को चक्रवाती तूफान के संभावित रास्ते में आने वाली आबादी की सुरक्षा के लिए की जा रही तैयारियों और स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों से अवगत कराया।

ये भी पढे़ं- सभी वर्गो को मिलनी चाहिए समान अधिकार और आर्थिेक और सामाजिक समानता : ओम बिरला

 

ताजा समाचार

क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं
अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा
World Autism Awareness Day: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों हैं खास, जानिए न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का क्या हैं इलाज
खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल