हरदोई जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर खान मुबारक की मौत, छोटा राजन के लिए करता था काम

हरदोई जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर खान मुबारक की मौत, छोटा राजन के लिए करता था काम

हरदोई, अमृत विचार। हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार उसे निमोनिया हुआ था और बीते कई दिनों से जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। अम्बेडकरनगर का रहने वाला खान मुबारक कई बड़े शूटआउट में शामिल रहा है।  

अंडरवर्ल्ड डॉन जफ़र सुपारी का छोटा भाई खान मुबारक यूपी के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था। करोड़ों की रंगदारी वसूलने और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में शूटआउट करने में खान मुबारक का नाम सामने आया था। फिलहाल उसका पोस्टमॉर्टेम किया जा रहा है। जिसके बाद मौत की वजह सामने आएगी। बताते चलें कि खान मुबारक ने छोटा राजन के साथ मिलकर गैंग बनाया था। उसने गैंग में रहते हुए राजन के इशारे पर कई शूटआउट को अंजाम दिया था। 

ये भी पढ़ें - अयोध्या : हत्या के मामले में सपा ने उठाई कार्रवाई और मुआवजे की मांग