धर्मान्तरण केस : गाजियाबाद पुलिस को मिली बद्दो की रिमांड, सड़क के रास्ते महाराष्ट्र से लाया जाएगा यूपी

धर्मान्तरण केस : गाजियाबाद पुलिस को मिली बद्दो की रिमांड, सड़क के रास्ते महाराष्ट्र से लाया जाएगा यूपी

गाजियाबाद, अमृत विचार। ऑनलाइन गेमिंग ऍप के जरिये धर्मान्तरण के आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो की ट्रांजिट रिमांड गाजियाबाद पुलिस को मिल गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस उसे सड़क के रास्ते ठाणे कोर्ट से यूपी लेकर आएगी। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस का बंदोबस्त किया गया है। बद्दो को रिमांड पर लेने के लिए गाजियाबाद पुलिस की तरफ से अर्जी दी गई थी। इसपर अदालत ने निदेश देते हुए अपनी मंजूरी दे दी है। 

गौरतलब है कि कविनगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेम की आड़ में एक मौलवी सहित दो लोगों ने एक 17 साल के लड़के का धर्म परिवर्तन कराया था। युवक के परिजनों ने उसका पीछा किया तो देखा कि युवक पांच बार नमाज पढ़ने जाता दिखा। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी बद्दो मुंबई भाग गया। जहाँ उसे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। 

ये भी पढ़ें - धर्मान्तरण केस : आरोपी बद्दो की आज कोर्ट में होगी पेशी, गाजियाबाद पुलिस मांगेगी रिमांड

ताजा समाचार