रामपुर: जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत पर हंगामा, परिजन बोले- गलत इंजेक्शन लगाकर मार डाला
रामपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल में भर्ती शहर के मोहल्ला सतूने संग निवासी साबिर (49) की रविवार रात मौत हो गई। उसको सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि मरीज के गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
शहर के गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ले सतूने संग निवासी साबिर रविवार सुबह इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। यहां उपचार के बाद उसे मेडिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। शाम के समय उसकी हालत बिगड़ी तो उसे फिर इमरजेंसी में लाया गया। जहां रात नौ बजे इलाज के दौरान साबिर की मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले तबीयत में आराम था लेकिन इंजेक्शन लगाने के बाद ही मरीज की मौत हो गई। बाद में परिजन साबिर के शव को घर ले गए। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एचके मित्रा ने बताया कि युवक को सांस की समस्या थी। शाम को तबीयत बिगड़ने लगी और मौत हो गई। लगाए गए आरोप निराधार हैं।
ये भी पढे़ं- रामपुर पहुंची पीवीवीएनएल की एमडी, रेवेन्यू बढ़ाने और लाइन लॉस कम कराने के दिए निर्देश