रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में चोरी करता आरोपी दबोचा
पुलिस ने तहरीर के आधार पर की रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता के यहां छह बार पहले भी हो चुकी है चोरी
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके की रहने वाली एक महिला के घर मोबाइल चोरी करते चोर को स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया गया। लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता के घर पर 7वीं बार चोरी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर निवासी सुनीता देवी ने बताया कि उसके घर के पास एक छोटी सी दुकान है। बताया कि वह दुकान छोड़कर कुछ देर के लिए किसी काम से गई थी। वापस आकर देखा कि घर के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा हुआ है और जब उसके बारे में पूछा तो वह भागने लगा। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया गया।
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल बरामद हुआ है। पीड़िता का कहना था कि इससे पहले भी छह बार उसके घर से मोबाइल व अन्य सामान चोरी हो चुका है। लोगों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया और तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।