खटीमा: कार ने स्कूटी सवारों को रौंदा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
नेपाल से लौट रहे थे घर, मचा कोहराम
चकरपुर-जगबूढ़ा पुल के बीच सनिया नाले के पास हुआ हादसा पुलिस ने कार व दोनों स्कूटी को लिया कब्जे में
खटीमा, अमृत विचार। टनकपुर रोड पर चकरपुर व चंपावत जिले की सीमा जगबूढ़ा पुल के बीच कार ने दो स्कूटी पर सवार एक ही परिवार के 3 महिलाओं समेत 4 लोगों को रौंद दिया। हादसे में चारों की मौत हो गई। चारों लोग नेपाल के महेंद्र नगर स्थित अपने रिश्तेदारों के वहां से वापस लौट रहे थे।
कोतवाली पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर टनकपुर रोड पर चकरपुर व जगबूढ़ा पुल के बीच सनिया नाले के पास कार ने दो स्कूटी सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक स्कूटी चालक खटीमा के ग्राम मुंडेली के गोयल कॉलोनी निवासी नेम बहादुर चंद पुत्र देव बहादुर (60) व पत्नी सरस्वती देवी (55), भाई दिनेश चंद्र की पत्नी कल्पना चंद (42), उसके पुत्र स्व. ललित चंद की पत्नी दूसरी स्कूटी की चालक नर्मदा चंद (27) लहूलुहान हो गए।
सूचना मिलते ही चकरपुर चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी, एसएसआई अशोक कुमार समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां संयुक्त निदेशक डॉ. वीपी सिंह ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया।
हादसा इतना भीषणा था कि एक स्कूटी सवार नर्मदा चंद व कल्पना चंद सड़क से नीचे जा गिरे। जबकि दूसरी स्कूटी के चालक नेम बहादुर चंद व उसकी पत्नी सरस्वती ने सड़क पर दम तोड़ दिया। इस बीच हाईवे पर आने जाने वाहनों के रुकने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। काफी देर तक रेस्क्यू अभियान चला। पुलिस ने अपने वाहन व निजी वाहनों से चारों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
सरकारी अस्पताल में एक के बाद एक चार शव एक ही परिवार के आने से कोहराम मच गया। परिजनों के आते ही अस्पताल परिसर में खासी भीड़ जुट गई और परिवार के चार लोगों की एक साथ मौत से परिजन बदहवास हैं और उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
बताया गया कि चारों दो स्कूटी पर सवार होकर शनिवार की सुबह ही नेपाल के महेंद्र नगर स्थित अपनी बहू के मायके गए थे। सीओ वीर सिंह ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कार व दोनों स्कूटी को कब्जे में ले लिया है।