Kashipur News : अब रोडवेज बसों में टिकट काटेंगे PRD जवान, ट्रेनिंग के लिए भेजा

Kashipur News : अब रोडवेज बसों में टिकट काटेंगे PRD जवान, ट्रेनिंग के लिए भेजा

काशीपुर, अमृत विचार। अब शीघ्र पीआरडी जवान परिवहन निगम रोडवेज बसों में टिकट काटते नजर आएंगे। काशीपुर समेत कुमाऊं मंडल के सभी डिपो में 75 पीआरडी परिचालकों की भर्ती होनी शुरू हो गई। काशीपुर डिपो को मिले दो पीआरडी जवान परिचालकों को ट्रेनिंग के लिए हल्द्वानी मार्ग पर भेजा गया है।

दरअसल मार्च में परिवहन निगम एमडी दीपक जैन ने आदेश जारी कर बताया कि प्रदेश के सभी डिपो में अब परिचालक के तौर पर पीआरडी जवानों को भर्ती किया जाएगा। इसमें उनकी आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी पीआरडी के पास यात्री वाहन परिचालन का वैध परिचालक लाइसेंस और 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।

उनके पास चिकित्सा प्रमाण पत्र (छह माह के अंदर का) और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें बस संचालन के सभी नियमों का पालन करना होगा। एससी-एसटी अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। बताया गया था कि रानीखेत में 3, अल्मोड़ा में 12, भवाली में 4, रुद्रपुर में 17, काशीपुर में 8, रामनगर में 8, लोहाघाट में 5, पिथौरागढ़ में 18 पीआरडी जवानों को परिचालक के तौर पर नियुक्त किया जाएगा।

इसके लिए निगम ने युवा कल्याण विभाग से परिचालक के लिए पीआरडी जवानों की मांग की थी। जिसके चलते काशीपुर डिपो में दो पीआरडी परिचालक की तैनाती हो गई है। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल ने बताया कि पीआरडी के दो परिचालक मिले हैं। दोनों को ट्रेनिंग के लिए हल्द्वानी मार्ग पर बसों में भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें- Kashipur News : सेना में लेफ्टिनेंट तकनीकी अधिकारी बने दीपांशु, परिजनों ने बेटे को लगाये स्टार