बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे से लटकता पाया गया युवक का शव

अमृत विचार, बाराबंकी । थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर खेत में लगे पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता पाया गया। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस चौकी सूरतगंज अन्तर्गत बैरानामऊ मंझारी मजरे नौबस्ता गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब सुनील कुमार पुत्र प्यारे लाल उम्र (30) वर्ष की फंदे पर लटके होने की सूचना सुबह गांव के लोगों को हुई। तो परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात मृतक युवक शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। जिसकी सूचना किसी ने डायल 112 को दी थी। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने मामले को शांत करा कर वापस चली गई थी। सुबह पता चला कि सुनील का शव फंदे से लटक रहा है।
इस संबंध में सूरतगंज चौकी प्रभारी संदीप कुमार दुबे ने बताया की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सुनील का विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व हुआ था, जिसका एक लड़का भी है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - World Eye Donation Day : परिजन को कॉर्निया के लिए राजी करना आसान नहीं, कभी-कभी नेत्रदान का संकल्प रह जाता है अधूरा