लखनऊ : अपार्टमेंट की रेकी कर दो फ्लैट को बनाया निशाना

पीड़ित की शिकायत पर बीबीडी पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ : अपार्टमेंट की रेकी कर दो फ्लैट को बनाया निशाना

अमृत विचार, लखनऊ । बीबीडी थानाक्षेत्र अन्तर्गत गोयल अपार्टमेन्ट फेज थर्ड में बुधवार रात चोरों ने सेंधमारी कर दो फ्लैट में वारदात को अंजाम दिया। चोरी की जानकारी होने पर फ्लैट मालिक ने बीबीडी थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गोयल अपार्टमेन्ट फेज थर्ड के फ्लैट नंबर 306 निवासी रामबाबू पटेल ने बताया कि गत 05 जून को वह सपरिवार अपने गृह जनपद प्रयागराज गए थे। 07 जून को अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने उन्हें चोरी की जानकारी दी। यह सुनकर वह वापस लौटे तो उन्हें कमरे का ताला टूटा मिला। फर्श पर सारा-सामान बिखरा देखा। उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़ 6500 की नकदी और कीमती आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। उन्होने बताया कि चोरों ने अपार्टमेंट के दूसरे फ्लैट 305 से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पीड़ित ने आपर्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की लेकिन सुराग नहीं मिला। तब पीड़ित ने बीबीडी थाने में लिखित शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच-पड़ताल कर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बहराइच : जिले को मिलीं 118 एएनएम, नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी

ताजा समाचार

रामपुर : गोकशी की योजना बनाने का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, भेजा जेल
गाजियाबाद में बड़ा हादसा: पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों के उड़े चीथड़े
Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश