बहराइच : जिले को मिलीं 118 एएनएम, नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी

अमृत विचार, बहराइच । कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिले के लिए चयनित 118 एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सभी मिलकर सहयोग करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में लोक भवन लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवास वर्मा, सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक बलहा सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह ने जिले के लिए नवनियुक्त 118 एएनएम को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नवनियुक्त एएनएम को चयनित होने पर बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आपकी भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
डीएम मोनिका रानी ने नवनियुक्त एएनएम से अपेक्षा की कि अपने पदेन उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करते हुए आकांक्षात्मक जनपद में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली महिलाओं एवं बच्चों तक शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाकर जनपद को कुपोषण से मुक्त कराने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर डीपीएम एनएचएम सरजू खान, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी, नवनियुक्त एएनएम तथा उनके परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बहराइच : सड़क हादसों में युवक की मौत, पिता पुत्र समेत छह घायल