अयोध्या : अयोध्या मॉडल रेलवे स्टेशन पर अभी और खर्च होंगे 480 करोड़

अयोध्या : अयोध्या मॉडल रेलवे स्टेशन पर अभी और खर्च होंगे 480 करोड़

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए आने और जाने के लिए मॉडल रेलवे स्टेशन के निर्माण में अभी 480 करोड़ और खर्च किये जाएंगे। 290 करोड़ की लागत से पहले फेज के कार्य में स्टेशन का भव्य भवन, जिसमें एस्केलेटर सीढ़ी, लिफ्ट, यात्रियों के लिए वेटिंग हाल, पार्किंग समेत तीन मुख्य मार्ग को तैयार कर लिया गया है। अब प्लेटफार्म पर एयर कॉनकोर के साथ दूसरे फेज में 3 नए प्लेटफार्म, स्टेशन के दूसरे तरफ बिल्डिंग का भी निर्माण किया जाना है।

निर्माण संस्था राइट्स के डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार जौहरी ने बताया कि पहले फेज में बिल्डिंग, पार्किंग, मार्गों का निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। अब प्लेटफार्म का डेवलपमेंट और एयर कॉनकोर बनना हैै, जिसकी ड्राइंग स्वीकृत होने के बाद कार्य को शुरू करने जा रहे हैं। 15 जनवरी तक कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। दूसरे फेज में मंदिर के ही तर्ज पर बिल्डिंग के निर्माण के साथ जीआरपी थाना, पार्किंग सुविधा, सब स्टेशन टिकट काउंटर, यात्रियों के सुविधा के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट, वेटिंग हाल के साथ 3 प्लेटफार्म बढ़ाए जाने हैं। योजना की स्वीकृति हो गई है। बताया कि जल्द ही जमीनों की लेने का कार्य भी किया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। अभी जो रेलवे की भूमि है उसे खाली कराया जा रहा है।

दिल्ली का बिल्डर बनाएगा एयर कॉनकोर

राइट्स के अधिकारी अनिल जौहरी ने बताया कि दिल्ली की कंपनी गर्ग बिल्डर है जो एयर कॉनकोर निर्माण का कार्य करेगी। निर्माण के लिए चार पैकेज में इस कार्य को पूरा किया जाना है। पहले पैकेज के लिए एजेंसी से मशीनें आ गई हैं, जिसमें फाउंडेशन का कार्य एजेंसी द्वारा किया जाएगा। दूसरे पैकेज में सीढ़ियों के कार्य प्लेटफार्म बनाने का होगा। तीसरे पैकेज में पत्थरों के कार्य, शौचालय का निर्माण सहित अन्य सुविधाओं के कार्य किए जायेंगे और चौथे पैकेज में लिफ्ट, एस्केलेटर का कार्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बस्ती : आरटीओ दफ्तर में अब सभी कार्यों के लिए आधार कार्ड व उस पर दर्ज मोबाइल नंबर सक्रिय होना जरूरी..