खटीमा: लाखों की धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

चिटफंड कंपनी खोलकर 70-80 लाख रुपये की घोखाधड़ी का है आरोप

खटीमा:  लाखों की धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

खटीमा, अमृत विचार। चिटफंड कंपनी सरमाउंट फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सरमाउंट इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी के नाम से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मुरादाबाद के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
   

शुक्रवार को सीओ वीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि चिटफंड कंपनी सरमाउंट फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सरमाउंट इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी के नाम से करीब 70-80 लाख की धोखाधड़ी के आरोप का मामला प्रकाश में आया था।

इस मामले में पुलिस ने 21 फरवरी 2022 को खटीमा के ग्राम बानूसी निवासी सत्यपाल सिंह की तहरीर पर ओमपाल निवासी यूपी के मुरादाबाद के गली नंबर 1, शिव मंदिर रामलीला ग्राउंट कुंदनपुर, थाना मझोला, फूल सिंह निवासी नगर चौराहा निकट प्रथमा बैंक लाइनपार मुरादाबाद के थाना मझौला, ललिता देवी निवासी मुरादाबाद के गली नंबर एक, कुंदनपुर रामलीला ग्राउंड नियर फूलवाली स्कूल मुरादाबाद , सुनील कुमार निवासी मुरादाबाद के कटघर मिश्रा डिपार्टमेंट के 12, राधेश्याम निवासी भगवान दास, मुरादाबाद के लाइन मझोली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

27 मई को आरोपी ओमपाल, फूल सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ा। जिसमें पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार व भगवान दास को को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में सीओ वीर सिंह, कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई कुमार, मझौला चौकी इंचार्ज एसआई ललित बिष्ट, सिपाही हरेंद्र थापा, परवीनवती राणा, भूपेंद्र आर्या शामिल रहे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री