शाहजहांपुर: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। हाइवे पर नगरिया मोड़ पर कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक कार छोड़कर भाग गया। इधर, दूसरी घटना में घायल ने दस दिन बाद उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
चौक कोतवाली के मोहल्ला मौजमपुर निवासी 48 वर्षीय रमेश चंद्र खेती बाड़ी का काम करते है। बुधवार की शाम सात बजे वह बाइक से सब्जी खरीदने बरेली मोड़ पर आए। वह शाम सब्जी खरीदकर वापस बाइक से अपने गांव जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर नगरिया मोड़ पर कट वाले स्थान पर तिलहर से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार रमेश चंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया। चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस और परिवार वाले मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर जिला अस्पताल आए। जहां डॉक्टर ने घायल रमेश चंद्र को मृत घोषित कर दिया। कार नगरिया पुलिस चौकी ले गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मौत की खबर से उनकी पत्नी प्रेमवती और दो बेटियों व एक बेटा का रो-रोकर बुरा हाल है। इसके अलावा निगोही थाना क्षेत्र के गांव कजरी नूरपुर निवासी 30 वर्षीय पिंकू 26 मई को बाइक से जा रहा था। रास्ते में बाइक को चार पहिया वाहन ने टक्क्रर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: चार सफाई कर्मियों और डीपीआरओ से जवाब तलब, डीएम ने वेतन भी रोका