ED ने कोयला चोरी मामले में TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी से की चार घंटे पूछताछ

ED ने कोयला चोरी मामले में TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी से की चार घंटे पूछताछ

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला चोरी मामले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं के पास रुजिरा से पूछताछ के लिए तीन पृष्ठों की एक प्रश्नावली थी। रुजिरा दोपहर करीब 12.40 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचीं।

ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार के प्रयास से गोलबंद हो रहा है देश का विपक्ष : विजेंद्र यादव

ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उनसे विदेशी बैंकों में कुछ खातों के बारे में पूछताछ की गई। उनका बयान दर्ज किया गया।’’ रुजिरा से ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किये जाने के बारे में पूछे जाने पर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘रहने दीजिए, यह मेरा पारिवारिक मामला है और मैं इस बारे में नहीं बोलना चाहती। रुजिरा परिपक्व महिला है। जरूरत पड़ने पर वह इस बारे में बात करेगी।’’

रुजिरा को सोमवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने वाली उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था। रुजिरा के साथ उनके दोनों बच्चे भी थे। उन्हें आठ जून को पूर्वाह्न 11 बजे ईडी के समक्ष पेश होने का नोटिस थमाया गया था। हालांकि, वह अपने वकील के साथ दोपहर करीब 12.40 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचीं। वह पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से शाम के करीब चार बजकर 20 मिनट पर निकली।

मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को परेशान करने का मकसद पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले उनके जनसंपर्क अभियान को रोकना है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी, दोनों ही एजेंसियां कोयला चोरी मामले में पहले भी रुजिरा से पूछताछ कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ईस्टर्न कोलफील्ड्स की बंद पड़ी खदानों से कोयला के अवैध खनन के आरोपों की जांच कर रही है। इस अवैध खनन के जरिये हजारों करोड़ रुपये के कोयले की चोरी किये जाने का आरोप है। ईडी मामले से जुड़े धन के लेन-देन की जांच कर रही है।

टीएमसी ने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राजनीतिक प्रतिशोध है। राज्य में सत्तारूढ़ दल टीएमसी की प्रदेश इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ‘‘जब भी अभिषेक बनर्जी को तलब किया गया, उन्होंने सहयोग किया। लेकिन जिस तरह से उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है वह शर्मनाक है। यह और कुछ नहीं, बल्कि भाजपा का राजनीतिक प्रतिशोध है।

’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा पंचायत चुनावों से पहले टीएमसी के नबोजोवार अभियान से डरी हुई है और वह (ओडिशा) रेल हादसे से ध्यान भी भटकाना चाहती है।’’ वहीं, भाजपा की राज्य इकाई ने कहा कि सीबीआई और ईडी स्वतंत्र एजेंसी है और किसी राजनीतिक प्रभाव में नहीं हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘भाजपा का जांच से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप बेबुनियाद हैं और यदि उन्हें कोई शिकायत है तो उन्हें अदालत का रुख करने दीजिए।’’ 

ये भी पढ़ें - पहलवानों को दिये सारे आश्वासन पूरे करेगी सरकार : अनुराग ठाकुर

ताजा समाचार

IND-W vs IRE-W : आयरलैंड को डबल झटका, वनडे में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का लगा 10 प्रतिशत जुर्माना
यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी
बरेली: नगर निगम में पकड़ा गया बड़ा खेल...आठ करोड़ के काम चहेते ठेकेदारों को दिए