जयपुर में कांग्रेस प्रभारी रंधावा से मिले कई मंत्री व विधायक

जयपुर। राजस्थान में कई मंत्रियों व कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को यहां पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात की। यहां पार्टी के एक कार्यालय (वार रूम) में मंत्री ममता भूपेश, सालेह मोहम्मद, गोविंद मेघवाल और मुरारी लाल मीणा ने रंधावा से मुलाकात की। विधायक कृष्णा पूनिया व कई पूर्व विधायक भी रंधावा से मिले।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार कांग्रेस प्रभारी ने सरकार और पार्टी संगठन से जुड़े मुद्दों पर फीडबैक लिया। प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग रंधावा से मिलना चाहते थे उन्हें रंधावा ने समय दिया है।
बीच में रंधावा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास गए। उन्होंने बताया कि दोनों नेता (रंधावा और डोटासरा) बाद में, पार्टी नेताओं के साथ बैठकें करने के लिए कार्यालय लौट आए।
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने कोल्हापुर में तनाव के बीच शांति की अपील की