बरेली: दुष्कर्म के आरोपी मुकदमा वापस लेने का बना रहे दबाव, SSP से लगाई न्याय की गुहार

बरेली: दुष्कर्म के आरोपी मुकदमा वापस लेने का बना रहे दबाव, SSP से लगाई न्याय की गुहार

बरेली, अमृत विचार। एक बड़े अपराधी व दुष्कर्म के आरोपी के भाई पीड़ित को परेशान कर रोज रास्ते में घेरकर मुकदमे का दबाव बना रहे हैं। इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है

थाना सीबीगंज में रहने वाली महिला ने बताया आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य मामले में 4 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अभियुक्त युसूफ खान का भांजा नजाकत खां उच्च न्यायलय इलाहबाद के आदेश पर ज़मानत पर छूटा हुआ है तथा युसूफ खां आज भी जेल में बंद है। इस मुकदमे की घटना से संबंधित अभियुक्त युनुस ने पुलिस से सांठगांठ कर ली। इस कारण पुलिस ने मुकदमे में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की। 

अभियुक्त यूसुफ खां का भाई राशिद व यूनुस आए दिन प्रार्थिनी को रोक कर उससे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मुकदमे में पैरवी न कर समझौता करने का दबाव बनाते हैं तथा उसे व उसके पति को समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। 16 मई को यूनुस व राशिद ने उसे  कचहरी आते समय घेर कर गालियां दीं और मारापीटा वहीं कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी दी। अचानक शोर मचने पर युनूस व राशिद अपने साथियों के साथ भाग गया। 

युनूस और राशिद प्रार्थिनी के उक्त मुक़दमे में समझौता न करने पर उसके पति व ससुरालियों के विरुद्ध झूठे मुकदमे बनवाकर फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। 5 जून को आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 2 मई को उसके घर जांच करने की बात कहकर थाने का दरोगा उसके घर आया और साक्षी मांगा। प्रार्थी ने लिखा उसके घर में कैमरे नहीं लगे हैं। आसपास के लोगों से इस बारे में पूछ लें। पुलिस मुआयना करने के बाद चली गई। पुलिस के सहयोग न करने व धमकी मिलने से परेशान पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: घर में सो रही युवती को सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत