नैनीताल: अस्पताल में गंदे बिस्तर व चादर देख बिफरे स्वास्थ्य सचिव
.jpg)
नैनीताल, अमृत विचार। स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने मंगलवार को बीडी पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल पहुंचने पर पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत व अस्पताल स्टाफ ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सर्जिकल वार्ड, जिरियाट्रिक वार्ड, ऑर्थो वार्ड, आइसीईयू, चिल्ड्रन वार्ड समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान साफ़ सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की। स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में सीएमओ को सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही वार्डों के बेडों व बेड शीट्स को बदलने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि आपातकालीन केस आने पर डॉक्टर उपस्थित रहें।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना और मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं व सुविधाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की। इस पर उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली। पीएमएस से डॉक्टरों की जानकारी ली गई लेकिन पीएमएस को डॉक्टरों की जानकारी न होने पर भी स्वास्थ्य सचिव ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि राज्य के अस्पतालों में नर्सों की कमी को पूरा किया जाएगा, जल्द ही एक हजार से अधिक नर्सों की नियुक्ति की जाएगी।
इस दौरान डायरेक्टर तारा आर्य, सीएमओ भागीरथी जोशी, पीएमएस डॉ.एलएमएस रावत, डॉ.अनिरुद्ध गंगोला, डॉ.एमएस रावत, वार्डन शशिकला पांडे, कुंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।