प्रयागराज : फौजी के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर भूतपूर्व सैनिकों ने किया थाने का घेराव
अमृत विचार, प्रयागराज । धूमनगंज थाना अंतर्गत एक सप्ताह पहले नशेड़ियों द्वारा फौजी की हत्या किये जाने के बाद हत्यारों की गिरफ़्तारी न होने से नाराज़ भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव बाबू यादव फौजी की अगुवाई में मंगलवार को पूर्व सैनिकों को कार्यकर्ताओं ने धूमनगंज थाने का घेराव कर दिया।
मंगलवार की सुबह करीब 30 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों ने धूमनगंज थाने पहुंचकर फौजी की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। लोगों ने कहा कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की जाए। अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो पूर्व सैनिक सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन में संतोष यादव, अनिल कुमार, नगेंद्र यादव, शीतला प्रसाद, गुलाब सिंह, विनोद सिंह, राधिका लाल, राजेंद्र प्रसाद यादव, कमलाकांत, मनोज कुमार, होरी लाल, राजकुमार, संजय तिवारी, वी पी सिंह एवं अन्य भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : दहेज हत्या में 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 8000 रूपये अर्थदंड