Rudrapur News: झपटमार गैंग ने झपटा महिला का पर्स, स्कूटी रपटने से बची, पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। झपट्टामार बाइक सवार गैंग के स्कूटी सवार महिला का पर्स छीनने की कोशिश में स्कूटी रपटते-रपटते बची। इस दौरान स्कूटी के आगे बैठी बच्ची स्कूटी से गिरते-गिरते बची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम भमरौला निवासी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि चार मई की रात साढ़े नौ बजे के करीब वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से रुद्रपुर बाजार से गांव की ओर जा रहा था। इस बीच वह किच्छा बाईपास मार्ग पर पहुंचा ही था कि अचानक पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी पर बैठी पत्नी के कंधे पर लटके पर्स पर तेजी से झपट्टा मारा। जिससे स्कूटी लड़खड़ा गई, उसने बमुश्किल स्कूटी पर नियंत्रण किया। लेकिन झपटमार पर्स लेकर फरार हो गए।
बताया कि बाइक सवारों के धक्के से स्कूटी के आगे बैठी उसकी बेटी भी चलती स्कूटी से गिरते गिरते बची। जिससे परिवार बाल-बाल बच गया। बताया कि बैग में एक महंगा मोबाइल व 2 हजार रुपये की नगदी रखी हुई थी। शिकायतकर्ता ने बैग में रखे मोबाइल के दुरुपयोग की संभावना जताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: उजाड़े जा रहे लोगों को बचाने सड़क से सदन तक होगा संघर्ष- कांग्रेस