आज देश और प्रदेश विकास से हटकर विनाश के पथ पर : ओमप्रकाश चौटाला

आज देश और प्रदेश विकास से हटकर विनाश के पथ पर : ओमप्रकाश चौटाला

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि आज देश व प्रदेश विकास की डगर से हटकर विनाश के पथ पर है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने झूठ फरेब की राजनीति को अंजाम देते हुए सभी वर्गों को बर्बादी की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है मगर अब देश और प्रदेश के पास पुन: बदलाव का अवसर आ रहा है।

ये भी पढ़ें - बीसीआई ने आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए ब्रिटिश समकक्ष के साथ करार पर किए हस्ताक्षर

बदलाव की इसी लड़ाई को लेकर इनेलो हरियाणा में परिवर्तन पदयात्रा निकाल रही है। यह यात्रा तभी सार्थक रूप लेगी जब हर व्यक्ति एक संकल्प के साथ इनेलो का समर्थन करे। वे मंगलवार को किरदान, बनावाली व भट्टू सहित विभिन्न गांवों में पदयात्रा के दौरान अपने विशेष रथ से आयोजित ग्रामीण नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि वर्तमान हुक्मरानों ने सत्ता के मायने ही बदल दिए हैं जबकि चौ. देवी लाल कहा करते थे कि सत्ता जनसेवा का माध्यम है मगर इन लोगों ने झूठ और फरेब की राजनीति को अंजाम देते हुए आमजन के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। हरियाणा में गठबंधन सरकार ने लूट खसोट का घिनौना खेल खेला है जिससे हर वर्ग त्रस्त है।

लोग अब चुनावों का इंतजार कर रहे हैं और निश्चित तौर पर इस भाजपा गठबंधन सरकार का सफाया तय है क्योंकि इन लोगों की कथनी और करनी दोनों जनता के सामने आ गई है। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि वे हरियाणा भर में जा रहे हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं, किसी एक ने भी ये नहीं कहा कि वे इस गठबंधन के शासन से खुश हैं।

हर तरफ लोग अपने किए पर पछतावा कर रहे हैं कि यदि सत्ता के इन लालची लोगों की बातों पर भरोसा नहीं किया होता तो आज हरियाणा की दिशा और दशा बदली होती। उन्होंने कहा कि इनेलो की यह हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा नए आयाम रचेगी और वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि पदयात्रा में लोगों के उत्साह और समर्थन को देखकर वे काफी खुश हैं और उन्हें अब यकीन है कि इसी जोश और उत्साह के साथ अब हरियाणा के लोग इन झूठे लोगों से निजात लेंगे और इनेलो की सरकार बनाएंगे। इस दौरान अर्जुन चौटाला हरियाणा के पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ता पहन कर परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए। सुनैना चौटाला भी परिवर्तन यात्रा के पहले दिन से ही लगातार चल रही हैं ।

ये भी पढ़ें - बायजू ने अमेरिकी कर्जदाताओं को भुगतान रोका, मामला पहुंचा कोर्ट

ताजा समाचार

Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...
Kannauj: सीलिंग जमीन बेचने पर तिर्वा राजा समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एसडीएम के आदेश पर कानूनगो की तहरीर पर हुई कार्रवाई