रायबरेली : प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ होटल में मारा छापा, मची भगदड़
लालगंज / रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज-कानपुर रोड डिग्री कॉलेज के पास स्थित फ्रेंड्स कॉर्नर रेस्टोरेंट में एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। छापा पड़ते ही होटल के अंदर तथाकथित ग्राहकों में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों का मजमा लग गया। सूचना मिलते ही क्षेत्र के एक सफेदपोश नेता भी पहुंच गये। नेता के पहुंचने से एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने होटल मालिकान को चेतावनी देकर छोड़ दिया और कहा कि नियम कानून के अनुसार ही होटल चलाइए। भविष्य में शिकायत या गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार दोपहर एसडीएम अजीत प्रताप सिंह व तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक पंकज त्यागी ,चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने भारी पुलिस फोर्स के साथ रेस्टोरेंट में छापा मार दिया। प्रवर्तन दल में महिला सिपाही भी थी। प्रवर्तन दल ने पूरे होटल का गहन निरीक्षण किया। ग्राहकों से भी पूछताछ की। हालांकि एसडीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधियां नहीं पाई गई हैं। रूटीन चेकिंग थी। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी इसी इलाके के एक होटल में प्रशासन ने छापामारी की थी जहां प्रेमी जोड़े मिले थे।
ये भी पढ़ें - नाली का पानी नारियल पर छिड़कने वाला अरेस्ट, वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई