बरेली: प्रेम जाल में फंसाकर कराया पति से तलाक, दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

बरेली: प्रेम जाल में फंसाकर कराया पति से तलाक, दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

बरेली, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया। महिला का आरोप है कि प्रेम जाल में फंसाने के बाद आरोपी ने पति से उसका तलाक भी करा दिया। अब आरोपी शादी करने से मुकर रहा है। इस मामले में बारादरी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पीलीभीत के बीसलपुर की रहने वाली एक महिला बरेली में अपनी बहन के घर आई थी। यहां उसकी मुलाकात इज्जतनगर के धौरेरा माफी निवासी फैजिल उर्फ फैसल से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोप है कि युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके पति से उसे तलाक करा दिया। तलाक के बाद महिला अपनी बहन के घर आकर रहने लगी। इसके बाद आरोपी भी वहां आने लगा और आरोपी महिला को बीसलपुर चौराहे के पास एक होटल में ले गया। जहां महिला को नाश्ते में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। 

आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने कई बार महिला के साथ दुष्कर्म किया। जिससे महिला दो बार गर्भवती हो गई। आरोपी ने महिला का दोनों बार गर्भपात करा दिया। अब आरोपी ने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया और अपना फोन भी बंद कर लिया। आरोप है कि महिला को धमकी दी गई है कि अगर उसने किसी को भी कुछ बताया या कानूनी कार्रवाई की तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जएगा। इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: दहेज में कार न देने पर चार माह की गर्भवती को घर से निकाला

 

ताजा समाचार

सुशासन दिवस: राजस्व विवाद से मुक्त हुए गोंडा के 101 गांव, डीएम ने की अधिकारियों की सराहना
Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर लखनऊ से प्रयागराज के बीच चलेंगी 10 मेमू ट्रेनें, 10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा संचालन
New Year, New Rules: नए साल से महंगी हो जाएगी वाहनों की प्रदूषण जांच, पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये होगी
कानपुर में चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना: लाखों की नगदी, जेवरात लेकर हुए फरार, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
Gonda News: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी पुलिस की PRV वैन, चालक व सिपाही घायल
Delhi Elections: दिल्ली की सीलमपुर सीट से शाहरुख को टिकट दे सकती है ओवैसी की पार्टी