Ayodhya Accident : ट्रेन की चपेट में आया युवक, दोनों पैर कटे - लखनऊ रेफर
By Jagat Mishra
On
अयोध्या,अमृत विचार। आचार्य नरेंद्रदेव सिटी रेलवे स्टेशन के निकट बड़ा रमना कोतवाली नगर निवासी 19 वर्षीय युवक हरद्वारी पुत्र ओमप्रकाश उधर से गुजर रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने के चलते उसके दोनों पैर कट गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर उसके भाई लड्डू ने गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि रविवार रात लगभग 10 बजे एक युवक हरद्वारी पुत्र ओमप्रकाश को उसके परिवारीजन लेकर अस्पताल आए थे। दोनों पैर कटने के चलते उसकी हालत गंभीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने हायर सेंटर डॉ राम मनोहर लोहिया, किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया ।