जम्मू-कश्मीर: त्राल में जैश के ठिकाने का भंडाफोड़

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करके आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि त्राल के तकिया गुलाबबाग में जैश के आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल …
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करके आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि त्राल के तकिया गुलाबबाग में जैश के आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने क्षेत्र में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान जैश के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और उसे नष्ट कर दिया। साथ ही आतंकवादी ठिकाने से मिली आपत्तिजनक सामग्री को जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।