बहराइच : अज्ञात कारणों से लगी आग, चार मकानों की गृहस्थी हुई जलकर राख
अमृत विचार, बहराइच । आदमपुर रेवली तटबंध पर निवास करने वाले ग्रामीणों के मकान में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते चार ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के आदमपुर रेवली तटबंध पर बसे कटान पीडितों के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग की लपटें राजितराम, अनिल, ननकऊ और विक्रम के घरों तक फैल गयीं। सभी के आशियाने धू-धू कर जलने लगे। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मसक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह, चौकी इंचार्ज घाघराघाट आदित्य कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अग्निकाण्ड में राजितराम के घर में रखा 56 हजार नकदी भी जलकर राख हो गया। पीडित ने बताया कि भैंस और पंड़वा बेंचकर किसी तरह रुपया इकट्ठा किया था। क्षेत्रीय लेखपाल पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीडित परिवारों को तिरपाल, राशन समेत जरूरत के सभी सामान वितरित किए गए हैं। अग्निकांड से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दिया गया है। आग लगने से तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सभी ग्रामीण खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।
रोने लगी महिला
अग्निकांड में ग्रामीणों के मकान में रखा सबकुछ जल कर राख हो गया। जब पुलिस और राजस्व के अधिकारी गांव पहुंचे तो गांव निवासी बिटाना देवी फफक-2 कर रोने लगी। उसने कहा कि तिनका-तिनका जोड़ कर रखा था, सब आग की भेंट चढ़ गया।
ये बी पढ़ें - प्रयागराज : समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं, निस्तारण का दिया निर्देश