श्रम मंत्री संतोष लाड के नेतृत्व में कर्नाटक की टीम ओडिशा रेल दुर्घटनास्थल पर पहुंची

श्रम मंत्री संतोष लाड के नेतृत्व में कर्नाटक की टीम ओडिशा रेल दुर्घटनास्थल पर पहुंची

बेंगलुरु। कर्नाटक के श्रम मंत्री संतोष लाड के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम को राज्य के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ओडिशा भेजा गया है, जो बालासोर में दुर्घटना का शिकार हुई दो ट्रेनों में से एक में सवार थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - रेल हादसे के बाद घायलों से भरे अस्पताल, यात्रियों को बचाने में जुटे चिकित्सा कर्मी 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, “ सिद्धारमैया ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना की घटना में कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्री लाड के नेतृत्व में एक टीम की प्रतिनियुक्ति की है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है तथा कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान के लिए संबंधित अधिकारियों को घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है।”

कर्नाटक के आपदा प्रबंधन आयुक्त मनोज रंजन और अन्य अधिकारी पहले ही बालासोर के लिए रवाना हो चुके हैं। लाड ने यहां संवाददाताओं को बताया कि वह भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से बालासोर में दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक कर्नाटक से ट्रेन में सवार हुए लोगों के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

बालासोर ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र में हेल्पलाइन शुरू की गयी हैं। हेल्पलाइन नंबर 1070, 080-22253707 और 080-22340676 हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 261 लोगों की मौत हुई है।

घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और सर एम विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब 6.55 बजे बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गयी।

खड़गपुर और भद्रक से चिकित्सा उपकरणों, डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य प्रमुख अधिकारी भी घटनास्थल पर हैं।

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश के CM वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने रेल दुर्घटना बचाव कार्यों में मदद के लिए भेजी स्पेशन टीम