नैनीताल: डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुल्क शुरू, 31 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सौंपा जिम्मा

नैनीताल: डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुल्क शुरू, 31 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सौंपा जिम्मा

संतोष बोरा, नैनीताल, अमृत विचार। अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल द्वारा नगर पालिका की आय में बढ़ोतरी को लेकर कई कदम उठाए गए हैं। पूर्व में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुल्क वसूली का गजट प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार से पालिका ने इसे शुरू कर दिया है। पालिका द्वारा 31 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सभी वार्डों में नियुक्त कर दिया गया है। जो हर माह डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुल्क एकत्र करेंगी, जिससे नगर पालिका को हर माह करीब 10 लाख की आमदनी होगी। इसके एवज में पालिका महिलाओं को 15 फ़ीसदी प्रोत्साहन राशि देगी। 

किसको कितना देना होगा चार्ज
प्रति परिवार 60 रुपये, गरीबी रेखा से नीचे 20, रेस्टोरेंट 330, होटल 20 कमरों तक दो हजार, 20 से 50 कमरों तक पांच हजार व 50 से अधिक कमरों तक दस हजार, कार्यालय 50 कर्मचारी तक 330 रुपये, 50 से 100 तक 550 रुपये, 100 से 300 तक 1100 रुपये तथा 300 से अधिक 1350 रुपये, सिनेमा हॉल 500, दुकान 110, सरकारी स्कूल 100 रुपये तथा निजी स्कूलों को 600 से दस हजार रुपये तक प्रति माह कूड़ा कलेक्शन शुल्क देना होगा।

वार्डों में जागरुकता अभियान भी चलाएंगी महिलाएं
अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि यूजर चार्ज वसूलने के साथ ही महिलाएं स्वच्छता अभियान के लिए अपने वार्डों में जन-जागरुकता कार्यक्रम भी चलाएंगी। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर किसी भी शिकायत पर पालिका को सूचना देंगी, जिससे पालिका समस्या का तुरंत निस्तारण करेगी।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद