WTC 2023 Final : नाथन लियोन ने कहा- भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल हमारा ग्रैंड फाइनल है

WTC 2023 Final : नाथन लियोन ने कहा- भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल हमारा ग्रैंड फाइनल है

मेलबर्न। आफ स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि एशेज को लेकर हो रही बातचीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये आस्ट्रेलिया की तैयारियां बाधित नहीं होंगी और उन्होंने भारत के खिलाफ आगामी फाइनल को 'ग्रैंड फाइनल' भी करार दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से ओवल पर खेला जायेगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला 16 जून से शुरू होगी।

नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा, हम एशेज खेल रहे हैं लेकिन उससे पहले एक बड़ा मैच खेलना है। डब्ल्यूटीसी फाइनल हमारा ग्रैंड फाइनल है और यहीं से सत्र शुरू होगा। उन्होंने कहा, हर ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक को एशेज का इंतजार है लेकिन इस मैच को लेकर भी रोमांच होना चाहिये।

ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई भी अभ्यास मैच खेले बिना एशेज में उतरेगी। लियोन ने कहा कि भारत में टेस्ट श्रृंखला में 1 . 2 से मिली हार का इस मैच पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा, भारत में जो हुआ, उसे बदला नहीं जा सकता लेकिन दोनों टीमों की तैयारियां अच्छी है। भारत के पास कुछ अच्छे बल्लेबाज और तेज गेंदबाज भी हैं तो चुनौती अच्छी होगी । यह नया मैच है और नये सिरे से खेला जायेगा।

ये भी पढ़ें :  WTC 2023 Final : डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की गेंदबाजी को लेकर असमंजस में ऑस्ट्रेलिया, जानिए सहायक कोच Daniel Vettori ने क्या कहा?